जर्जर स्वामी विवेकानंद स्कूल को पार्षद द्वारा जर्जर को सही करने का कदम उठाए
धीरज ।
गया। गया नगर निगम वार्ड नंबर 34 के गेवाल बिगहा बंगाली कॉलोनी स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में स्वामी विवेकानंद का जयंती मनाया गया है। जयंती में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया है। इस स्कूल की खास बात यह है की इस स्कूल की स्थापना सन् 1964 ईस्वी में हुई थी। उस समय वार्ड नंबर 34 गेवाल बिगहा एरिया में स्वामी विवेकानंद स्कूल एकमात्र इंग्लिश मीडियम स्कूल था।जहां बच्चे दूर दूर से पढ़ने आते थे और छात्रों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया जाता था। जो भी बच्चे इस स्कूल में पढ़ कर निकले वो आज अच्छे अच्छे पदों पर कार्यरत हैं।
आज ये स्कूल उपेक्षा का शिकार हो चुका है, जिसके कारण ये स्कूल का भवन जर्जर स्थिति में आ चुका है। लेकिन बंगाली कॉलोनी की जनता और वर्तमान पार्षद के सहयोग से उस स्कूल का देख रेख किया जा रहा है। ये गया शहर का एकमात्र ऐसा स्कूल है जहां स्वामी विवेकानंद की मूर्ति है।इस मौके पर वार्ड प्रतिनिधि ओम यादव, शंकर दा, रघुनाथ पोद्दार, जुगेश कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, शोभित सिन्हा, गेदू मंडल, सनी डे सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं हैं।