सेवानिवृत्त प्राचार्य स्वर्गीय गोपाल सिंह की मनाई गई आठवीं पुण्यतिथि समारोह
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- गया जिला के टिकारी अनुमंडल अंतर्गत कोच प्रखंड के +2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, कोंच में विद्यालय के संस्थापक सह सेवानिवृत्त प्राचार्य स्व गोपाल सिंह जी की आठवीं पुण्यतिथि समारोह मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय परिवार एवं आगंतुक अतिथियों ने गोपाल सिंह के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया ,एवं उनके आदर्शों पर समाज को चलने की आवश्यकता पर बल दिया गया. विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला एवं अंग वस्त्र से किया गया.इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार,पूर्व प्राचार्य विजय शर्मा, जाने माने समाज सेवी हिमांशु शेखर, डॉ गीता, मगध विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य रूपेश कुमार, कांग्रेस नेता विजय कुमार मिठू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा, सेवा निवृत्त प्राचार्य शत्रुघ्न शर्मा, डॉ राम नरेश शर्मा,प्रो विजय सिंह ,उपेन्द्र शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने शिरकत किया.कार्यक्रम में शामिल सभी बुद्धिजीवियों ने गोपाल बाबू की दूरदर्शिता की तारीफ करते हुए कहा कि आज जहाँ भी पुराने विद्यालय दिखते हैं, उन सबों की स्थापना में गोपाल बाबू जैसे लोगों का ही योगदान रहा है. बीते दौर में लोग नारी शिक्षा को महत्व नही देते थे, लेकिन गोपाल बाबू ने लड़कियों की शिक्षा के महत्व को समझते हुए कन्या उच्च विद्यालय की स्थापना किया.विद्यालय की बालिकाओं ने अपने काव्यपाठ, संगीत और भाषण से लोगों का दिल जीत लिया.समारोह को सफल बनाने में विद्यालय प्राचार्य मनोरमा देवी ,शिक्षक प्रमोद कुमार महत्वपूर्ण भूमिका रही.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के सेवा निवृत्त प्राचार्य विजय शर्मा एवं संचालन विद्यालय के शिक्षक रजनीकांत शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद कुमार ने किया.समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा कि लड़कियों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया हैं,एवं मुख्य अतिथि से इस क्षेत्र में महिला महाविद्यालय की स्थापना कराने का मांग किया।मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की सराहना किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना किया. पूर्व राज्यपाल ने सभास्थल से विद्यालय में भवन निर्माण के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी,गया से बात किया एवं विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने छत्राओं के बेहतर भविष्य की कामना किया एवं दुबारा आने का भरोसा दिलाया.