दिन भर छाया रहा घना कोहरा बढा ठंड का सितम दुबके रहे लोग

चंदन मिश्रा।

शेरघाटी।जैसे-जैसे नए वर्ष का शुरुआत होते जा रहा है वैसे-वैसे आसमानी ठंड गिरना शुरू हो गया है बता दे की शुक्रवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त देखने को मिला वैसे में सड़क पर चलने वाली छोटी वाहन एवं बड़ी वाहनों को चलने में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा कोहरा इतना गहरा था कि 2 फीट की दूरी पर भी दिखाएं नहीं दे पा रहा था।

जिसके कारण छोटे वाहन एवं बड़े वाहन दिन में भी लाइट जलाकर चल रहे थे वहीं घना कोहरा छाए रहने से बाजार भी बन्द दिखाई रहा और लोग इस कड़ाके के ठंड में दिनभर अपने-अपने घरों में दुबके रहे लोग बताते हैं की पहली बार यह ठंड का सितम देखने को मिल रहा है, जिससे फसल में भी काफी इजाफा होगा वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यदि ठंड का सितम नहीं बढ़ती है तो फसल में काफी नुकसान होने की संभावना बनी रहेगी।

You may have missed