जलभरी व कलश यात्रा के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के बरना में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ भव्य जलभरी व कलश यात्रा के साथ गुरुवार को प्रारंभ हुआ। यज्ञ स्थल से हाथी-घोड़ा एवं बैन्ड तथा डीजे बाजा के साथ कलश यात्रा दिन के 12 बजे भव्यता के साथ निकली। जिसमें सौकड़ो महिला एवं पुरुष भक्तगण कलश के साथ शामिल हुए। सुबह 7 बजे पहुंचे लक्ष्मी प्रपन्न श्री जीयर स्वामी जी महाराज के पावन उपस्थिति में सनातन संस्कृति के अंतर्गत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ स्थल से यात्रा निकाली गई। डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य सड़क से सलेमपुर होते हुए भक्तगण बिक्रमगंज के तेन्दूनी चौक पहुंचे। सनातन की जय हो, जीयर स्वामी जी महाराज की जय का गगन भेदी जयकारा लगाते हुए सभी वापस बरना गांव स्थित तलाब पर पहुंचे। जहां जगद्गुरु रामानुजाचार्य मुक्तिनाथ जी महाराज, जगतगुरु वैकुंठनाथ जी महाराज, जगद्गुरु उद्धव प्रपन्नाचार्य स्वामी जी महाराज एवं प्रेमानंद जी महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर जलभरी का कार्य संपन्न कराया गया। जिसके बाद भक्तगण जल के साथ यज्ञ स्थल पर पहुंचे और विद्वानों द्वारा यज्ञ प्रारम्भ किया गया। बताते चलें कि संध्या 4 बजे से जीयर स्वामी का कथा पूर्णाहुति के पूर्व तक नियमित रूप से चलेगा। सुबह 7:30 से लेकर 8:30 के बीच स्वामी जी के दिनचर्या के अनुसार यज्ञ स्थल पर आरती पूजन का कार्य होगा। विगत 1 जनवरी को भव्य भंडारा के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी।

You may have missed