दक्षिण तमिलनाडु कन्याकुमारी स्वदेशी जागरण मंच की बैठक वृहत तरीके से संपन्न.
विश्वनाथ आनंद
गया (बिहार )- दक्षिण तमिलनाडु कन्याकुमारी स्वदेशी जागरण मंच की बैठक वृहत तरीके से आयोजन किया गया .सबसे पहले दीप जलाकर स्वदेशी गीत का शुरुआत किया गया. यह कार्यक्रम 23,24,एवं 25 दिसम्बर को विवेकानंद केंद्र परिसर में स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय बैठक के उद्घाटन सत्र में स्वावलम्बी भारत अभियान के अखिल भारतीय समन्वयक प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा जी ने स्वावलंबी भारत अभियान के चल रहे कार्यों और उद्देश्यों के बारे में अपने विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व सहसरकार्यवाह व स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संपर्क अधिकारी भागैय्या जी, अभियान के राष्ट्रीय संरक्षक तथा जोहो कॉर्पोरेशन के चेयरमैन मा . श्रीधर बैंबू जी, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक आर. सुंदरम जी, सह संयोजक अश्वनी महाजन जी, सह संयोजक धनपत राम अग्रवाल जी, सह संयोजक अजय पतकी जी, अखिल भारतीय संगठक मा. कश्मीरी लाल जी, अखिल भारतीय महिला कार्य प्रमुख श्रीमती अमिता पतकी , तथा विवेकानंद केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए. बालकृष्णन उपस्थित रहें. इस कार्यक्रम मे देश बिहार , उत्तरपरदेश झारखण्ड,महाराष्ट्र,केरला राजस्थान समेत सभी राज्यों से प्रणतीय कमिटि केअधिकारियो ने भाग लिया.स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठक मा. सतीश कुमार के अलावा मंच के अखिल भारतीय कार्यकारिणी, स्वावलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के कार्यकर्तागण, अभियान से जुड़े संगठनों के अधिकारियों के अलावा देशभर से अभियान तथा मंच के प्रांत स्तर तक के कार्यकर्ता, महिला शक्ति तथा बिहार गया से जितेन्द्र कुमार मिश्र,आरा से रामेश्वर मिश्र,जमुई से मुरारी झा,बिहार-झारखंड के प्रचारक अजय उपधाय्य अदी देशभर के अभियान के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं ने सहभाग किया.