देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति:- उदय नारायण चौधरी
धीरज गुप्ता,
गया ।डुमरिया अंबेडकर चौक में राजद नेता सह जिला पार्षद प्रतिनिधि अजय दान्गी के संयोजकत्व में “वर्तमान राजनीति में अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी के विचारों की भूमिका” विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अमर शहीद जगदेव प्रसाद के विचारों को खुलेआम कुचलने का काम कर रही है। 90% गरीब कमजोर पिछले दलित अति पिछड़े समाज के लोगों के साथ भारतीय जनता पार्टी लोक लुभावन वादा करके सिर्फ वोट बटोरने का काम कर रही है।
इस सरकार में बेरोजगारी गरीबी भुखमरी चरम पर है। संसद से 146 सांसदों को असंवैधानिक रूप से निलंबित कर आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर दी गई है। लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदी लगाकर नरेंद्र मोदी तानाशाह बन बैठे हैं। अब समय आ गया है की जगदेव प्रसाद के नीति और सिद्धांतों में विश्वास करने वाले लोग इस सरकार को उखाड़ फेंकने का कम करें। सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं इंडिया गठबंधन के रिसर्च कमेटी के सदस्य प्रोफेसर सुबोध मेहता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी छद्म राष्ट्रवाद की आड़ में भारत के इतिहास को बदलने का काम कर रही है। भारत के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चक्र को जो समता, सामानता, बंधुत्व और विकास का परिचायक है उसके स्थान पर सेन्गोल को स्थापित कर पुन: भारत में राजतंत्र की स्थापना करना चाहती है। अगर ऐसा हुआ तो जगदेव प्रसाद सरीखे हमारे महान पूर्वजों का बलिदान व्यर्थ चला जाएगा। अतः देश के लोगों को सचेत होने की आवश्यकता है। मखदुमपुर विधायक सतीश दास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज को धर्म और जाति में बांटकर देश को विखंडित कर देना चाह रही है।इस कार्यक्रम को राजद के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र गोप, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अशोक आजाद, प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा, औरंगाबाद के राजद जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, गया जिला के प्रधान महासचिव सुभाष यादव, शिव शंकर प्रसाद आदि ने संबोधित किया उक्त अवसर पर कृष्ण मुरारी यादव, अशरफ खान, बालेश्वर प्रसाद, स्मिता कुमारी, अर्चना कुमारी, पूनम देवी, सरोज देवी, पूर्व जिला पार्षद कृष्ण दास सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।