सांसद में प्रदर्शनकारी अल्पसंख्यक होते तो बीजेपी अभी देश में माहौल बिगाड़ देती – डॉ. चन्दन कुमार यादव
मनोज कुमार ।
गया।संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 146 विपक्षी दल के सांसदों के निलंबन के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन के द्वारा राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाया गया । इसी क्रम में गया शहर के विभिन्न सड़कों पर गठबंधन के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल,कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी के द्वारा विरोध मार्च निकल गया, विरोध मार्च गया गांधी मैदान से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए टॉवर चॉक पहुंचा और वहाँ से अम्बेडकर पार्क में स्थापित बाबा भीमराव आंबेडकर जी के आदमकद प्रतिमा कर पुष्प अर्पित कर सम्पन हुआ है।
आक्रोश मार्च में केंद्र सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ जोरदार नालेबाजी किया गया, मौके पर उपस्थित जनता दल यूनाइटेड,बिहार के प्रदेश सचिव सह नवादा जिला संगठन प्रभारी डॉ.चन्दन कुमार यादव ने कहा कि देश आज अघोषित इमरजेंसी के दौर से गुजर रहा है, जहां संसद भवन के अंदर ही वहां के सदस्यों का गला घोट जा रहा है।अगर कोई संसद सदस्य केंद्र सरकार से सवाल करती है तो उसे निलंबित कर दिया जाता है, वर्तमान के केंद्र सरकार में सवाल करना भी देशद्रोह की श्रेणी में आ चुका है । डॉ. यादव ने कहा कि गनीमत तो यह है कि संसद भवन के अंदर जो प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे वह भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद के द्वारा निर्गत किए गए पास के द्वारा संसद भवन के अंदर प्रवेश किए थे एवं वह अल्पसंख्यक समुदाय से नहीं थे नहीं तो भारतीय जनता पार्टी के नेता देश भर में संसद और संसद सदस्यों के सुरक्षा के लिए कोहराम मचा देते ।
डॉ. यादव ने कहा कि हर हाल में संसद भवन और सांसदों की सुरक्षा केंद्र सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए, इसकी जिम्मेदारी उन्हें लेनी होगी लेकिन जिस प्रकार से सवाल करने पर सांसदों को निलंबित किया जा रहा है यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं सभी का निलंबन केंद्र सरकार को निरस्त करना चाहिए आगामी चुनाव में इस तानाशाही रवैया का जनता मुंहतोड़ जवाब देगी और ऐसी बेरोजगारी को बढ़ावा देने वाली, युवाओं को ठगने वाली मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी, जनता अब किसी के जुमले में नहीं पड़ेगी ।विरोध मार्च में डॉ. यादव के साथ जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजू पाठक, गया जिला अतिपिछड़ा महानगर अध्यक्ष अनूप चंद्रवंशी, गया जिला व्यवसायक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा, जदयू के वरिष्ठ नेता कैलाश पासवान, युवा जदयू के सचिव विवेक पासवान एवं सैंकड़ो के संख्या में जदयू नेता शामिल रहें हैं।