महान स्वतंत्रता सेनानी, भारतरत्न,लौ ह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 73 वीं पुण्यतिथि मनाई गई – गगन मिश्रा

धीरज ।

गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के तत्वाधान मे स्थानीय कॉंग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम मे देश के प्रथम गृह मंत्री भारतरत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 73 वीं पुण्यतिथि मनाई गई है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा ने किया है।इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्व सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात्‌ उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया है।इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगलकिशोर सिंह, राम प्रमोद सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, दामोदर गोस्वामी, बबलू शर्मा, प्रद्युम्न दुबे, धीरज कुमार वर्मा, रमेश ठाकुर, राज कपूर गुप्ता, रामजी ठाकुर, आदि ने कहा कि देश की आजादी के अग्रणी नेता, राष्ट्र को संगठित करने वाले योद्धा, लौ ह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल आजीवन देश की एकता अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता एवं चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित रहे हैं। नेताओं ने कहा कि आज सत्ता में बैठे लोग सरदार पटेल के बारे में झूठी बातें कर नए ज़माने के लोगों को गुमराह करने का दिन, रात प्रयास कर रहे हैं, लेकिन शायद भाजपा आर ए स ए स के लोग ये नहीं जानते हैं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के बाद देश के तत्कालीन गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल ने आर ए स ए स पर प्रतिबंध लगाया था। तथा एक वर्ष बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के कहने पर प्रतिबंध हटाए थे।
नेताओं ने कहा कि आज जरूरत है लौ ह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के पद चिन्हों को नमन कर उनके बताए रास्ते पर चलने की।

You may have missed