बीजेपी वाशिंग मशीन बीजेपी में शामिल होने पर भ्रष्टाचार के दाग धुल जाते हैं-विनय कुशवाहा
मनोज कुमार ।
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता पार्टी के प्रांतीय सचिव विनय कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी वाशिंग मशीन है इसमें भ्रष्टाचार करने वाले नेताओं का पाप धूल जाता है।
जिस तरह से महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल एवं उनके भतीजे समीर भुजबल के खिलाफ चल रहे हैं मनी लांडिंग केश को ईडी ने वापस लिया गया।
विनय कुशवाहा ने कहा कि जिस समय छगन भुजबल महाराष्ट्र में विरोधी दल के नेता थे और एनसीपी में थे उस
समय भाजपा का विरोध करते थे तब भारतीय जनता पार्टी में ईडी के माध्यम से छगन भुजबल और उनके भतीजे समीर भुजबल पर मनी लांडिंग का केस करके जेल के अंदर डाल दिया था।
छगन भुजबल अब एनसीपी के नेता शरद पवार से बगावत करके भाजपा के साथ गठबंधन में आकर मंत्री बन गए और भाजपा का गुणगान करने लगे तो उन पर चल रहे मनी लांडिंग का मुकदमा ईडी ने वापस ले लिया।
इस तरह इस देश के अंदर अनेकों नेता जो भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते हैं और विपक्ष में हैं उनको ईडी सीबीआई जैसे केंद्रीय एजेंसियां के मदद से केश करके जेल के अंदर डाला जाता है और वही नेता जब भाजपा में शामिल होते हैं तो उनके सारे पाप मोदी सरकार धोखा देती है और भ्रष्टाचारियों से तुरंत ईमानदार हो जाते हैं और केस वापस हो जाती है। इस तरह से भारतीय जनता पार्टी वाशिंग मशीन का काम कर रही है।
विनय कुशवाहा ने कहा इस देश की जनता को समझने की जरूरत है सिर्फ मोदी सरकार झूठे वादों करके एवं विपक्षी नेताओं को भ्रष्टाचारी बताकर जिस तरह से इस देश पर काबिज है उसे समझने की जरूरत है।
इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया संविधान को तोड़ मरोड़ दिया 2 करोड़ युवाओं को नौकरी प्रतिवर्ष देने का वादा किया था और नहीं दिया।
रेलवे बीएसएनल एयर इंडिया जैसे महत्वपूर्ण सरकारी उपक्रम को बेचकर करोड़ों की संख्या में युवाओं को बेरोजगार बना दिया।