नई चेतना अभियान- पहल बदलाव की कार्यक्रम के तहत सखी वार्ता का आयोजन
विश्वनाथ आनंद ।
सदर प्रखंड औरंगाबाद के जागृति जीविका संकुल कार्यालय जम्होर बतवा में आयोजित.
औरंगाबाद( बिहार)- “नई चेतना अभियान- पहल बदलाव की ओर” कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 11 दिसंबर को महिला एवं बाल विकास निगम, जीविका एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा रोकने के मुद्दों पर “सखी वार्ता” का आयोजन सदर प्रखंड औरंगाबाद के जागृति जीविका संकुल कार्यालय,जम्होर बतवा में किया गया! सखी वार्ता में उपस्थित जीविका दीदी को जिला परियोजना प्रबंधक ,महिला एवं बाल विकास निगम ने हिंसा के खिलाफ हमेशा आवाज उठाने,कभी मूकदर्शक बनकर नहीं रहने , सहायता देने में पीछे नहीं रहने, सबके साथ समान व्यवहार करने, लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ चुप्पी तोङने एवं इसकी शुरुआत हम अपने घर से करें जैसे विन्दुओं के बारे में शपथ दिलाई ! उन्होंन कहा कि हम सभी लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित भेदभाव तथा हिंसा को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें! इसके लिए महिलाओं एवं बालिकाओं को आगे आना होगा और हिंसा के खिलाफ चुप्पी तोङनी होगी! उन्होंने महिलाओ के सहायता के लिए जिले में संचालित वन स्टाॅप सेंटर एवं मोबाइल नंबर 9771468003 तथा महिला हेल्पलाईन नंबर 181 के बारे में बताया!लङकियां आज हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं सिर्फ उन्हें अवसर देने की आवश्यकता है! उन्होंने “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” कार्यक्रम से अवगत कराते हुए कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध नहीं करने तथा बेटी को पढाने के लिए लोगों को प्रेरित किए!कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के बारे में बताए! प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका ने महिलाओ पर होने वाले हिंसाओं के बारे में बताते हुए चुप्पी तोङने के लिए प्रेरित किया!जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि नई चेतना अभियान-पहल बदलाव की ओर” कार्यक्रम 25 नवम्बर से शुरु हुआ जो 20 दिसंबर तक चलेगा इसके तहत महिला एवं बाल विकास निगम एवं जीविका के संयुक्त तत्वावधान में जिला,प्रखंड,पंचायत,विद्यालय, आंगनबाङी केंद्र,क्लस्टर लेवल फेडरेशन, ग्राम संगठन एवं स्वयं सहायता समूह स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम, शपथ ग्रहण, सखी वार्ता, जागरकता रैली, परिचर्चा, सेमिनार, भाषण पेंटिंग रंगोली प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं! इसी कङी में आज सखी वार्ता का आयोजन किया गया!कार्यक्रम में जीविका समूह की दीदियां, ग्राम संगठन सदस्य, संकुल सदस्य एवं जीविका के पदाधिकारी उपस्थित हुए!