भारतरत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की कांग्रेसी नेताओं ने मनाया 88 वीं जयंती समारोह
विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- भारतरत्न, कॉंग्रेस पार्टी के मूर्धन्य नेता, भारत के 13 वें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का 88 वीं जयंती कॉंग्रेस पार्टी के तत्वाधान मे स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण कॉंग्रेस सेवा दल बोर्ड कार्यालय में मनाई गई.सर्वप्रथम स्व प्रणव मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात् उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने किया तथा संचालन कॉंग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष टिंकू गिरी ने किया।जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रणव मुखर्जी मृदुभाषी एवं बेदाग छ वी के नेता थे, जिन्होंने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के मंत्री के रूप में बेहतर कार्य करने का काम किए । नेताओं ने कहा कि प्रणव मुखर्जी के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के होने के बाद भी उन पर देश के सभी राजनीतिक दलों का अटूट विश्वास था। प्रणव मुखर्जी जितने दिन केंद्र सरकार में रहे उन्हें संकट मोचन के नाम से प्रसिद्ध रहे, उनकी काबिलियत, कार्य क्षमता, कि आम चर्चा जन, ज़न मे होती थी।जयंती कार्यक्रम को गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान,धर्म भवानी सिंह, मोहम्मद समद, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम आदि ने संबोधित किया।