जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आएंगे 13 दिसंबर को, प्रशासनिक तैयारी जोरों से

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 दिसंबर को शिवहर सरकारी कार्यक्रम के तहत आ रहे हैं इसकी सूचना योजना पदाधिकारी तथा प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार ने दी जानकारी। शिवहर में करोड़ों रुपए की लागत वाले कुल पांच योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घघाटन करेंगे। इसे लेकर जिला पदाधिकारी पंकज कुमार, अपर समाहर्ता कृष्ण मोहन सिंह , अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद, पुलिस उपअधीक्षक अनिल कुमार, ने देकुली धाम सहित शिवहर प्रखंड विकास पदाधिकारी राहील ने कार्यस्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन सभी आवश्यक तैयारी तेज कर दी है। पुलिस लाइन हेलीपैड से जीरो माइल लक्ष्मीपुर पुल के पास कुल 3 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत बस स्टैंड निर्माण का आधारशिला रखेंगे। बस स्टैंड निर्माण का जिम्मा विभाग द्वारा बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) को सौंपा गया है।
मुख्यमंत्री शिवहर नगर परिषद क्षेत्र में जल निकासी एवं जल जमाव की समस्या के समाधान को लेकर स्वीकृत 60 करोड़ 16 लाख की लागत वाले स्ट्रार्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम प्लान से जुड़े कार्यों का शुभारंभ करेंगे।
उसके बाद मुख्यमंत्री का आगमन कलेक्ट्रेट परिसर में होगा ।जहां पर शिवहर जिले के जनक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा के तकरीबन 15 लाख रुपए की लागत से स्थापित प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री जिला अतिथि गृह के विस्तार को लेकर 6 अतिरिक्त कमरों के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी अंतिम तैयारी पूरी की जा रही है। टेंट ,कुर्सी -टेबल सभी कार्य स्थल पर पहुंचने लगे हैं।
इसके बाद जिले के ऐतिहासिक एवं पौराणिक धार्मिक स्थल पिपराही प्रखंड के देकुली धाम बाबा भुवनेश्वर नाथ के मंदिर पर मुख्यमंत्री जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देकुली धाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव,संबंधित विभागों के मंत्री, मुख्य सचिव दीपक कुमार वर्मा,कई विभागों के सचिव रहने की उम्मीद है।

 

You may have missed