जिला पदाधिकारी ने स्कूली बच्चों को हरी झंडी दिखाकर यौन उत्पीड़न निषेध सप्ताह जागरूकता मार्च को किया रवाना

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार)- औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने विभिन्न सरकारी स्कूली बच्चों को समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर यौन उत्पीड़न निषेध सप्ताह जागरूकता मार्च को रवाना किया. इस दौरान आईसीडीएस के तमाम पदाधिकारी, पर्यवेक्षक गण के अलावे विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल थे. बताते चलें कि बिहार सरकार के विभिन्न सरकारी विद्यालय के बच्चों ने शहर के पुरानी जीटी रोड से होते हुए संपूर्ण शहर में यौन उत्पीड़न निषेध सप्ताह के तत्वाधान में जागरूकता मार्च निकाला. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि यौन उत्पीड़न रोकथाम निषेध एवं निवारण अधिनियम 2013 में निर्दिष्ट प्रावधानों के तहत अवांछित व्यवहार करने वाले के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हो सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि 9 दिसंबर को ही इस एक्ट को अधिनियमित किया गया था. उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को उचित सम्मान एवं सुरक्षा प्रदान करने में यह कानून काफी सहायक सिद्ध हुआ है. कार्यक्रम के दौरान समाहरणालय के तमाम पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे .

You may have missed