कार्य समाप्ति के डेढ़ साल बाद भी सड़क निर्माण ठप,संवेदक होंगे ब्लैकलिस्टेड
संतोष कुमार ।
प्रखंड क्षेत्र में वर्तमान समय में सरकार के लिए अपनी योजनाओं को धरातल पर पूर्ण रूप से उतारना संवेदकों की शिथिलता से परेशानी का सबब बनता जा रहा है।ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि आए दिन भ्रष्टाचार के अनेक उदाहरण देखने को मिलते हैं।जो भी सरकारी योजनाएं आती हैं,वह आती तो है आम जनता की सहूलियतों के लिए लेकिन वह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है।सरकारी अधिकारी एवं कर्मी भ्रष्टाचार में इस तरह लिप्त है कि कोई भी योजना बिना धरातल पर उतरे हीं पूर्ण हो जाती है।इसी तरह का एक मामला रजौली प्रखंड क्षेत्र का है,जहां मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के तहत तारगीर से राजन गांव तक सड़क का निर्माण किया जाना है।
सड़क का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बिहार राज्य ग्रामीण पथ विकास एजेंसी के साथ संवेदक प्रतिमा कुमारी के द्वारा 23 मई 2021 में शुरू किया गया था,इस कार्य की समाप्ति की तिथि 28 मई 2022 बोर्ड पर अंकित है।लेकिन कार्य समाप्ति के डेढ़ वर्ष बित जाने के बाद आज तक वह कार्य शुरू भी नहीं हो सका है।जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा तीन माह पूर्व सितम्बर में सड़क के गड्ढों में जमे पानी एवं कीचड़ में धान रोपकर विरोध भी जताया था।जिसके बाद संवेदक के पति विनोद कुमार द्वारा दिसम्बर माह तक सड़क निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।किन्तु अबतक कार्य शुरू भी नहीं किया गया है।जिससे तारगिर गांव के ग्रामीण पिंटू कुमार वर्मा,अमरेश कुमार,सुरेश कुमार,रौशन कुमार,राकेश कुमार,पुरूषोत्तम कुमार,बिंदु सिंह,सुमन कुमार सौरभ कुमार,दीपक कुमार,रंजीत कुमार आदि ने रोष व्यक्त किया है।
क्या कहते हैं पदाधिकारी-
इस बाबत पर ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता शशि शेखर ने बताया कि संवेदक प्रतिमा कुमारी के द्वारा तारगीर से राजन गांव तक सड़क का निर्माण कराया जाना था।सड़क निर्माण कार्य अबतक पूरा नहीं हुआ है।इसको लेकर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने यह भी कहा कि सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर उक्त संवेदक को ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा।