नए अंदाज में 168 बोतल शराब के साथ दो शराब धंधेबाज गिरफ्तार,एक वाहन जब्त
संतोष कुमार ।
रजौली ।थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने यात्री बस में रहे 168 बोतल विदेशी शराब को पीछा कर हिसुआ बस स्टैंड से जब्त किया।साथ ही एक ई-रिक्शा के साथ दो शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया।उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को सफल बनाने हेतु उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार समेकित जांच चौकी पर प्रतिदिन चौबीसों घण्टे उत्पाद बल की मदद से सघन जांच की जाती है।उन्होंने कहा कि अहले सुबह झारखण्ड की ओर से आ रही एक यात्री बस में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेंप को लेकर गुप्त सूचना मिली।सूचना का सत्यापन समेकित जांच चौकी पर किया गया।
उन्होंने कहा कि सूचना थी कि हिसुआ बस स्टैंड में शराब को बस से उतारा जाएगा।उन्होंने कहा कि सूचना के सत्यापन के बाद उत्पाद अधीक्षक को इसकी सूचना दी गई।जिसके बाद जिला उत्पाद टीम ने भी हिसुआ बस स्टैंड के समीप फील्डिंग सजा दी गई।समेकित जांच चौकी से यात्री बस का पीछा कर रहे उत्पाद टीम भी हिसुआ पहुंची।जहां एक ई-रिक्शा पर दो लोग शराब से भरी बोरा में बन्द कार्टूनों को रखने लगे।इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम ने शराब समेत दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।एसआई पिन्टू कुमार ने कहा कि गिरफ्तार शराब धंधेबाजों की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र निवासी खराती बिगहा गांव निवासी राजेश गोस्वामी के पुत्र मुकेश कुमार एवं विनोद कुमार के पुत्र रजनीश कुमार के रूप में हुई है।वहीं जब्त शराब में 180 एमएल के ऑफिसर चॉइस नामक 144 बोतल एवं 750 एमएल के रॉयल स्टेज नामक 24 बोतल है।उन्होंने कहा कि शराब परिवहन में उपयोग किये जाने वाले एक ई-रिक्शा को भी जब्त किया गया है।साथ ही कहा कि गिरफ्तार शराब धंधेबाजों एवं जब्त शराब व ई-रिक्शा के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं गिरफ्तार शराब धंधेबाजों से पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।