जद( यू )ने बिहार चुनाव से पूर्व पार्टी को सशक्त बनाने को लेकर राजनीतिक सलाहकार समिति का किया गठन

WhatsApp Image 2025-05-04 at 9.11.06 PM

विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार )- जद( यू )ने बिहार चुनाव से पूर्व पार्टी को सशक्त बनाने को लेकर राजनीतिक सलाहकार समिति का गठन किया है. बताते चलें कि बिहार चुनाव से पहले जदयू का एक बड़ी राजनीतिक सलाहकार समिति का गठन किया है. इसमें नेताओं को प्राथमिकता दी गई है. और अल्पसंख्यक समूह को भी शामिल किया गया है . जदयू ने राजनीतिक सलाहकार समिति का गठन करके पार्टी को और मजबूत बनाने का प्रयास किया. पटना से मधेश्वर सिंह को पुण: राजनीतिक सलाहकार चुना गया ।

इनका व्यक्तित्व ईमानदारी सहानुभूति और दूसरों को प्रेरित करने की क्षमता के साथ अच्छा नेता स्पष्ट रूप से सोचता है. वैसे है प्रभावी ढंग से संवाद करना और जटिल परिस्थितियों में भी लचीलापन दिखाना और अपने फैसले में पारदर्शी है ,जागरूकता आत्मविश्वास और दूरदर्शिता जैसे महत्वपूर्ण गुणो से भरे हैं .ऐसे गुण किसी नेता को प्रभावी ढंग से मार्गदर्शन करने प्रेरित करने और दूसरों को एक समान लक्ष्य की ओर ले जाने में सक्षम है .मधेश्वर सिंह इन सभी गुण से कार्यों के लिए टीम की जरूरत को अपनी जरूरत से पहले रखकर विश्वसनीयता और अपने दल, टीम के प्रति समर्पित भाव प्रकट कर रहे हैं.