शिक्षा के क्षेत्र में हो रहा गुणात्मक बदलाव-डीईओ ! अनुग्रह मध्य विद्यालय क चेतना सत्र में डीईओ हुए सम्मिलित !
विश्वनाथ आनंद,
औरंगाबाद( बिहार )- जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में चेतन सत्र में डीईओ सम्मिलित हुए एवं बच्चों के साथ प्रार्थना एवं राष्ट्रगान भी गाएं !समय से आ रहे बच्चों एवं शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया एवं कहा कि यह विद्यालय जिले के लिए रोल मॉडल जैसा है !यहाँ के अच्छे कार्यकलापों को अन्य विद्यालय भी अनुकरण करते हैं !आये दिन हेडमास्टर उदय कुमार सिंह के द्वारा बच्चों को एक्सपोज़र दिलाने के प्रयासों को भी डीईओ संग्राम सिंह ने सराहा !
डीईओ ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा की गुणवत्ता तेजी से बढ़ रही है एवं बीपीएससी के शिक्षकों के आ जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में भी माहौल बदल रहा है !सरकार द्वारा संचालित विद्यालय अब समाज के बच्चों के लिए पहली प्राथमिकता बन रही है !शिक्षकों को लम्बी अवधि तक विद्यालय में रहने से बच्चों पर फोकस बढ़ा है एवं बच्चे तेजी से सीख रहे हैं !प्रत्येक शनिवार को पीटीएम आयोजित कर बच्चों के प्रोफाइल से टीचर पेरेंट्स को अपडेट करेंगे !डीईओ ने यह बह कहा कि किसी भी सूरत में बच्चों की अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी !
मिशन दक्ष के तहत कमजोर बच्चों को सबल बनाने से प्राथमिक शिक्षा में क्रन्तिकारी बदलाव आने वाला है !अब प्राथमिक शिक्षा का सार्वजनीकरण होगा एवं ड्रॉपआउट नगण्य होगा !
अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने डीईओ के द्वारा अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों का नित्य अनुश्रवण ,सपोर्ट एवं नवाचार के लिए प्रोत्साहित करते रहने के लिए आभार जताया