59 बोतल विदेशी शराब लदी कार के साथ तीन गिरफ्तार गिरफ्तार

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत अंतर्गत समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब लदी कार के सात तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।साथ हीं विभिन्न वाहनों से 29 शराबियों को धर दबोचा गया।उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देशानुसार मद्य निषेध को लेकर संघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। जिसका नेतृत्व उत्पाद एसआई पिंटू कुमार कर रहे थे। रविवार की देर रात जांच के दौरान झारखंड की ओर से आने वाली टाटा इंडिका वाहन संख्या जेएच 05 एएल 2646 को रोका गया। कार की बारिकी से जांच करने के उपरांत सीट में बने तहखाने से 59 बोतल विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब बरामद हुए। जांच के नेतृत्व करने वाले उत्पाद एसआई पिंटू कुमार ने बताया कि बरामद शराब की कुल मात्रा 37.875 लीटर है।

जिसकी बाजार मूल्य लगभग 50 हजार रुपए आंकी जा रही है।उन्होंने बताया कि कार से शराब ले जाने वाले नालंदा जिला के मानपुर थाना अंतर्गत नेवाजी विगहा निवासी सुखदेव यादव के पुत्र चंदन कुमार एवं श्रीचंद पासवान के पुत्र उद्दू कुमार के साथ मानपुर थाना क्षेत्र के ही बिलासपुर गांव निवासी धर्मवीर प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार को अवैध शराब परिवहन एवं व्यापार करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया एवं कार को जब्त कर लिया गया है।इन लोगों के विरुद्ध शराब अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कराई गई। साथ ही उक्त शराब धंधेबाजों को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा रविवार की शाम से सोमवार की सुबह तक झारखंड की ओर से आने वाली विभिन्न लग्जरी वाहनों एवं यात्री बसों से शराब के नशे में सफर करने वाले 29 लोगों को धर दबोचा गया है। इन लोगों की शराब पीने की पुष्टि ब्रेथ एनालाइजर मशीन में फूंक मारने के बाद हुई।सभी नशेड़ियों को उत्पाद अधिनियम के तहत दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कराया गया। जहां से नियमानुकूल जुर्माने की राशि वसूलकर मुक्त कर दिया गया।समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच करने वालों में एसआई सन्नी कुमार, एएसआई दीपक कुमार, एएसआई सुधीर कुमार समेत सैप बल एवं गृह रक्षक जवान मौजूद थे।

You may have missed