देश रत्न, भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 139 वीं जयंती मनाई गई – विजय कुमार मिट्ठू
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- महान स्वतंत्रता सेनानी, विद्वान अधिवक्ता, देश रत्न, भारतरत्न, देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 139 वीं जयंती गया के स्थानीय चौक स्थित राजेंद्र टावर में स्थित राजेंद्र बाबू की प्रतिमा के समक्ष मनाई गई।सर्वप्रथम इनके प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात् उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, मिथिलेश सिंह, प्रद्युम्न दुबे, बबलू राम, शिव कुमार चौरसिया, कपिलदेव सिंह, धर्मेंद्र कुमार निराला, श्रवण पासवान, मोहम्मद समद, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार आदि ने कहा कि बिहार की मिट्टी में जन्मे, विद्वान अधिवक्ता, स्वतंत्रता आंदोलन के प्रणेता, देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की विद्व वता के बारे में हमेशा यह चर्चा आज भी होती है कि ” एक्जामि नि ई ज बेटर दै न एक्जाम नर ” ।
नेताओं ने कहा कि देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रबल सहयोगी, के साथ, साथ ये भारत के दो बार राष्ट्रपति के रूप में देश के बेहतरी के लिए आजीवन काम करते रहे।नेताओं ने गया नगर निगम का ब्रैंड एम्बेसडर गया राजेंद्र टावर की बेहतर रख रखा ओ , इस की घड़ी लगाने तथा राजेंद्र बाबू की प्रतिमा स्तंभ को मार्बल ग्रेनाइट आदि लगाने , टूटे गेट को बदलने आदि की मांग, स्थानिय प्रशासन एवं राज्य सरकार से किया।