खूनी पंजे की हुई हार- जवाहर प्रसाद, पूर्व विधायक भाजपा

दिवाकर तिवारी ।

तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर हुई आतिशबाजी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बांटी मिठाईयां

रोहतास। देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से चार राज्यों के परिणाम रविवार की शाम लगभग सामने आ गए। राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस ने सबको पीछे छोड़ते हुए बहुमत का आंकड़ा पार किया है। रूझानों को देखकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। जबकि विपक्षी खेमे में थोड़ी मायूसी दिखाई दे रही है। इसी क्रम में शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर भी रोहतास भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई तथा बीच सड़क पर जमकर आतिशबाजी की गई। जिससे सड़कों पर जश्न का माहौल दिखा। वहीं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल भी लगाया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में नारे लगाए। तीन राज्यों में हुई भाजपा की प्रचंड जीत पर पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने कहा कि आज खूनी पंजा हार गया तथा असत्य पर सत्य की विजय हुई है।

जिसको लेकर पूरे देश भर में जश्न का माहौल बना हुआ है। जीत को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा ने सेमीफाइनल जीत लिया है तथा 2024 में फाइनल जीत कर एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं भाजपा प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कहा कि इस जीत ने जातिवाद के मिथक को तोड़ दिया है। प्रधानमंत्री मोदी युवा, महिला, किसान एवं गरीब को हीं सबसे बड़ी जाति मानकर उनके विकास के लिए कार्य करते हैं और 2024 में भी भाजपा का डंका बजेगा। जश्न के दौरान जिला महामंत्री विजय सिंह, अशोक शाह, विवेक सिंह, मंगलानंद, अरुण पांडे, नगर अध्यक्ष संदीप सोनी, बृजनंदन कुशवाहा, संजय कश्यप, अंशु सिंह, अभिषेक तिवारी, शिवनाथ चौधरी, उमेश रावत, विजय साहू, संतोष कुमार, सुरेंद्र पांडे, राकेश केशरी, संजय कुमार, सनी चौरसिया, गोपाल कुमार, मनीष कुमार, आर्यन, संजय कुमार, सतनारायण पासवान, राधेश्याम पांडे, विजय शर्मा, रजनीश कांत तिवारी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed