अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर ट्राई साइकिल सहित अन्य उपकरण वितरित

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। विश्व दिव्यांगता दिवस के मौके पर रविवार को बुनियाद केंद्र नोखा के प्रांगण में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोषांग के सहायक निदेशक अगम श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जहां कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग जनों के बीच निबंध, चित्रकला एवं संगीत प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में पासवान अखिलेश्वर, आशुतोष सिंह एवं गुड्डू कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। वहीं विनय कुमार चौधरी, ललन कुमार एवं रामाकांत पासवान को भी प्रतियोगिता में भाग लेने पर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विभाग की ओर से 05 दिव्यांगजनों को मोटराईज ट्राईसाईकिल और 11 दिव्यांगजनों को बैसाखी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के संबोधन में अगम श्रीवास्तव ने कहा कि दिव्यांगता भगवान की अनोखी कृति है तथा दिव्यांग जन बुद्धि, विवेक और कुशलता में साधारण लोगों से अलग स्थान रखते हैं। दिव्यांग बच्चे अपने कार्य के प्रति बहुत जुनूनी होते हैं तथा उनके हुनर को पहचान कर निखारा जा सकता है। मौके पर जिला परिषद सदस्य रेशमा पटेल सहित अन्य अधिकारी व लोग उपस्थित रहे।

You may have missed