एनआईए की टीम ने संदिग्ध युवक से की घंटों पूछताछ, छः मोबाइल एवं एक लैपटॉप सीज
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां डिहरी नगर स्थित विद्युत कॉलोनी में शनिवार को एनआईए की टीम ने बिजली विभाग में कार्यरत एक लाइनमैन के पुत्र शशि कुमार से कई घंटे तक पूछताछ की। मामला फेक करेंसी से जुड़ा हुआ बताया जाता है। जिसमें 10 से अधिक अधिकारियों की टीम बिजली विभाग के कॉलोनी में पहुंची तथा संदिग्ध युवक से काफी देर तक पूछताछ की गई। इस दौरान एनआईए की टीम ने 6 मोबाइल फोन तथा एक लैपटॉप भी अपने साथ लेकर गई है तथा घर में रखे कागजात को भी खंगाला गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला फेक करेंसी से जुड़ा हुआ है। हालांकि स्थानीय प्रशासन इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है लेकिन पीड़ित युवक शशि कुमार ने पूछताछ के क्रम में बताया कि किसी गलतफहमी के कारण एनआइए की टीम उसके यहां आई थी। वह किसी भी तरह के संदिग्ध कार्य में संलिप्त नहीं रहा है। लेकिन फिर भी उससे कई घंटे तक पूछताछ हुई है। बता दें कि मामले को लेकर फिलहाल कुछ भी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आ सका है।