सामाजिक समरसता के प्रतीक है महात्मा ज्योतिबा फुले-डॉ संत ‌

चंद्रमोहन चौधरी,

बिक्रमगंज- माली (मालाकर) कल्याण समिति रोहतास जिला इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को शहर के न्यू मुनी सिंह मार्केट में महान सामाजिक सचेतक महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए जीवन चरित्र को वर्णित किया। शहर के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक सह समिति के संरक्षक डॉ. संत प्रसाद ने महात्मा ज्योतिबा फुले को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में पिछड़ों को इन्होंने मार्गदर्शन करने का काम किया। जिसके बल पर शिक्षा का संचार हुआ। जिलाध्यक्ष संतोष भंडारी ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि जब आमजनों को शिक्षा का अधिकार नहीं था, उस समय फुले दंपति ने शिक्षा का अलख जगाया। वही समिति के महासचिव सह अधिवक्ता जयराम प्रसाद ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। पुण्यतिथि समारोह में अरविंद कुमार दुबे, लल्लू पांडेय, मंटू मल्होत्रा, मिथिलेश कुमार, राहुल मालाकार, बबलू इदरीसी, असगर अली, छोटन शाह एवं सौरभ पांडेय सहित कई अन्य कई लोग उपस्थित थे।