विद्युत तार की चपेट में आने से देव पूर्वी केताकी पंचायत के बिश्रामपुर गांव निवासी दीपक पासवान की हुई मौत- गायत्री देवी
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- औरंगाबाद जिला के देव प्रखंड स्थित पूर्वी केताकी पंचायत के बिश्रामपुर गांव निवासी दीपक पासवान की मौत विद्युत तार की चपेट में आने से हो गया . इस संबंध में देव दक्षिणी जिला पार्षद क्षेत्र संख्या- 28 के जिला पार्षद सदस्य श्रीमती गायत्री देवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पूर्वी केताकी पंचायत के बिश्रामपुर गांव निवासी देव कुमार पासवान के पुत्र दीपक पासवान( उम्र लगभग 25 वर्ष) की मौत विद्युत तार के चपेट में होने से हो गया . उन्होंने आगे कहा कि दीपक पासवान विद्युत विभाग देव कार्यालय में बिजली मिस्त्री का कार्य करता था . बिजली की तार जोड़ने के लिए खंभे पर बुधवार को चढ़ा था . उसी के क्रम में विद्युत विभाग के कर्मियों ने विद्युत प्रवाहित कर दिया. जिसके कारण बुरी तरह से झुलस गए . उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय प्राथमिक चिकित्सालय में दीपक पासवान को इलाज कराने के लिए ज्योही ले जा रहा था कि अचानक रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया . श्रीमती गायत्री देवी ने आगे कहा कि उक्त घटना से संबंधित जानकारी जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री को एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी देव को दिया . उन्होंने आगे कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ₹20000 रुपए संस्कार करने के लिए सरकारी राशि का सहयोग प्रदान किया . श्रीमती गायत्री देवी ने कहा कि दीपक पासवान की जिम्मेवारी घर चलाने से लेकर परिवार तक की थी .
लेकिन अचानक मौत हो जाने से उसके घर में पहाड़ टूट पड़ा . परिजनों की हालत बद से भी बत्तर हो गया. अब परिजनों को देखने के लिए कोई नहीं. श्रीमती गायत्री देवी ने कहा कि बिजली मिस्त्री दीपक पासवान की मौत बिजली विभाग के लापरवाही के कारण हुई है . श्रीमती गायत्री देवी ने जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा विद्युत विभाग के प्रधान सचिव से मांग किया है कि दीपक पासवान के परिजनों के एक सदस्य को मुआवजा के रूप में एक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी तथा सहायता के रूप में सरकारी राशि का भुगतान कराई जाए ताकि परिजनों का जीने का सहारा प्राप्त हो सके. वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग के पदाधिकारी ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विद्युत विभाग पर लगाई गई आरोप बेबुनियाद एवं मनगढ़ंत है . अब देखना है कि जिला पार्षद क्षेत्र संख्या- 28 देव दक्षिणी के जिला पार्षद सदस्य श्रीमती गायत्री देवी के मांगी गई मुआवजा पर सरकार एवं स्थानीय प्रशासन क्या कर पाती है यह तो आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन जिस प्रकार से विद्युत विभाग के मिस्त्री दीपक पासवान की मौत विद्युत तार की चपेट में आने से हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है . श्रीमती गायत्री देवी ने दीपक पासवान की हुई मौत पर दुख व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति प्रदान करने के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया. एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य, शक्ति एवं साहस देने की कामना ईश्वर से किया. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.