सड़क दुर्घटना में एक किसान की मौत, आक्रोशितों ने घंटों किया सड़क जाम
दिवाकर तिवारी ।
घटनास्थल से डंफर जब्त, चालक फरार।
रोहतास। जिले के बिक्रमगंज नासरीगंज मुख्य मार्ग पर गुरुवार को काराकाट बिस्कोमान के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक डंफर ने साइकिल सवार किसान की जान ले ली। मिली जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जोन्ही के निज ग्राम मुक्तिगंज निवासी लाल मोहर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र किसान शैलेश कुमार अपने गांव से साइकिल पर सवार होकर काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जयश्री काराकाट बिस्कोमान भवन खाद लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान डिहरी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार डंफर ने साइकिल सवार किसान को रौंद दिया। जिससे किसान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ को देख चालक डंफर को छोड़कर भाग निकला। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने मृतक के परिजनों एवं स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचते ही मृतक के पिता एवं परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे और जब स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो घटनास्थल पर मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध करते हुए उनके परिजनों को उचित मुआवजा देने एवं घटना को अंजाम देने वाले चालक के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े गए। हालांकि काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क से हटाया गया तथा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।