औरंगाबाद के अनुग्रह मध्य विद्यालय में हुआ दीया सज्जा कार्यक्रम – उदय कुमार सिंह डीपीओ गार्गी कुमारी एवं भोला कर्ण ने विजेताओं को किया पुरस्कृत !!
विश्वनाथ आनंद,
औरंगाबाद (बिहार )- औरंगाबाद के अनुग्रह मध्य विद्यालय में दीपावली उत्सव के पूर्व बच्चों ने जमकर दीया सज्जा कार्यक्रम में भाग लेकर अपने अंदर के सृजन को भिन्न- भिन्न रंगों में सजा सजाकर प्रदर्शनी में दीयों को रैलियों में सजाया !कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे समग्र शिक्षा के डीपीओ गार्गी कुमारी एवं प्रखंड के बीईओ सह डीपीओ भोला कुमार कर्ण ने बच्चों के बनाये दियों को काफी सराहा एवं विजेताओं को कलर्स एवं ड्राइंग कॉपी देकर पुरस्कृत किया.दोनों अधिकारीयों ने विद्यालय के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह को इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को समग्रता में तैयार करने के प्रयासों को काफी सराहा .हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनो से बच्चे अपने पुरातन परम्पराओं से रूबरू होते हैं एवं किताबों की दुनिआ से बाहर निकलकर सामाजिक परिवेश के हिस्सा बनते हैं .जिसका उनके रचनात्मकता को नया आयाम प्राप्त होता है !बच्चों ने यह भी संकल्प लिया की वे घरों में मिट्टी के दीये ही जलाएंगे !वर्ग आठ की रितिका एवं टीम को प्रथम प्रियंका को द्वितीय एवं नेहा एवं टीम को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया !इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैनेजर भी उपस्थित होकर बच्चों की इस अर्थपूर्ण प्रस्तुति को काफी सराहा एवं सभी बच्चों से मिलकर आशीर्वाद दिए एवं प्राचार्य उदय कुमार सिंह को सरकारी विद्यालय में रोचक वातावरण के निर्माण के लिए धन्यवाद दिया.