अनुमण्डल कार्यालय से लौट रहे दो लिपिक बाइक दुर्घटनाग्रस्त में घायल,एसडीओ ने अपनी वाहन से पहुंचाया अस्पताल
संतोष कुमार,
रजौली- थाना क्षेत्र के संतोषी मंदिर मोड़ के समीप बुधवार की शाम अनुमण्डल कार्यालय से लौट रहे दो लिपिक बाइक दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायल लिपिकों की सूचना एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष को मिलते ही दुर्घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ सतीश चन्द्र सिन्हा ने बताया कि घायलों की पहचान नवादा के दाय बिगहा गांव निवासी विनोद रजक के पुत्र कृष्ण मुरारी रजक एवं नवादा निवासी बसंत सिंह के पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई थी।चिकित्सक ने कहा कि दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया है।बाइक से गिरने की वजह से दोनों घायलों के हाथों में सूजन है जिसको लेकर एक्सरे कराया गया।एक्सरे रिपोर्ट में घायल पवन कुमार का बायां हाथ टूटा हुआ पाया गया।जिसे प्राथमिक इलाज के बाद नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।वहीं अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत लिपिक कृष्ण मुरारी रजक ने बताया कि वे प्रतिदिन शाम में कार्यालय बन्द होने के बाद बाइक से अपने घर जाया करते थे।बुधवार को उनके साथ बाइक पर डीसीएलआर कार्यालय में कार्यरत लिपिक पवन कुमार भी साथ में घर जा रहे थे।साथ ही कहा कि वे कार्यालय से निकलकर बांके मोड़ के रास्ते डाकबंगला चौराहा होते हुते हुए नवादा स्थित घर लौट रहे थे।इसी बीच मां संतोषी मंदिर के समीप एकाएक कुत्ता आ गया।जिसको बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी एवं दोनों घायल हो गए।इलाज के दौरान अस्पताल परिसर में अनुमण्डल कार्यालय में कार्यरत स्टेनो श्रवण कुमार,कार्यपालक सहायक अमित कुमार,लिपिक विशाल कुमार,कार्यालय परिचारी जलन्धर राजवंशी आदि मौजूद थे।