कला बिल्ला लगाकर विरोध जताते डाटा एंट्री ऑपरेटर

चंद्रमोहन चौधरी,

बिक्रमगंज- राज्य स्तरीय बिहार राज्य डाटा इन्ट्री ऑपरेटर संघ के आह्वान पर बेल्ट्रान के माध्यम से बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आईटी ब्यॉज ने अपने-अपने कार्यालय में काला बिल्ला लगाकर शांतिपुर्ण तरीके से सरकार के समक्ष अपनी एक सूत्री मांग विभागीय सेवा समायोजन के लिए आवाज बुंलद कर रहे है। पीएचईडी में कार्यरत रंजीत तिवारी एवं धीरज कुमार ने कहा कि बिहार राज्य के विभिन्न विभागों में लगभग 25 हजार से ज्यादा डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आईटी ब्यॉज कार्यरत है, परंतु 20 सालो से उपर काम करने के बावजुद भी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर का कोई अस्तित्व नहीं दिखाई दे रहा है। जिससे डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों को अपने तथा अपने परिवार के भविष्य की चिंता सता रही है। राज्यस्तरीय डाटा इन्ट्री के आह्वान पर सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर और प्रोग्रामर 06 नवम्बर से 11 नवम्बर तक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। फिर भी सरकार अगर सकरात्मक बातचीत एवं पहल नही करती है तो बाध्य होकर 28 एवं 29 नवम्बर को जिला अंतर्गत सभी विभागों, संस्थाओं में कार्यरत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर द्वारा दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल भी किया जायेगा। आगे कहा कि हम भी सरकार के एक अंग है, सरकारी कार्यालय में कार्य करने के बावजुद इस तरह का भेदभाव आखिर क्यों ? उन्होने कहा कि हम सरकार से कहना चाहते है कि हम सभी एकल मांग विभागीय सेवा समायोजन पर सकारात्मक फैसला लेकर हजारों डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के भविष्य को उज्जवल बनाने की काम करना चाहिए। उन्होने कहा कि विगत 25 वर्षो से बेल्ट्रान के माध्यम से सूबे में सचिवालय से लेकर जिला व प्रखण्ड स्तर पर डाटा इंट्री ऑपरेटर कार्य कर रहे है। सरकार के सभी महत्वपूर्ण कार्य हमारे द्वारा स-समय निष्पादित किए जाते हैं। इस महंगाई के दौर में इतनी कम मानदेय पर काम करने से परिवार का गुजारा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि हमलोगों का काम अधिक है, लेकिन मानदेय बहुत कम मिल रहा है, काला बिल्ला लगाकर कार्य करने वालों में डाटा इन्ट्री ऑपरेटर देवेन्द्र चौबे, रंजीत कुमार, नीरज कुमार, दामिनी कुमारी, सतीष कुमार, प्रषांत कुमार पांडे, चन्द्र भुषण कुमार, पुजा कुमारी आदि शामिल है।

You may have missed