संत एस एन ग्लोबल में रंगोली प्रतियोगिता में माताओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

चंद्रमोहन चौधरी,

बिक्रमगंज शहर के डुमराँव रोड स्थित संत एस एन ग्लोबल स्कूल में रंगोली-निर्माण और डिजाइनर दिया निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन विशेषकर स्कूली छात्र-छात्राओं के माताओं के लिए किया गया। यह पहला अवसर है कि बिक्रमगंज में माताओं के अपनी रचनात्मक प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संत एस एन ग्लोबल स्कूल के निदेशक प्रकाश आनन्द ने बताया कि हमारे समाज में यदि कोई श्रेष्ठ रचनाकार है तो माताएं ही हैं पर उन्हें अपनी सृजनात्मक प्रतिभा के अभिव्यक्ति का अवसर कम ही मिलता है। इसलिए विद्यालय में माताओं को आमंत्रित किया कि वे अपनी प्रतिभा अपने बच्चों के साथ-साथ जनमानस को भी दिखाएं। दीवाली से पूर्व आयोजित रंगोली तथा दीया निर्माण प्रतियोगिता में संत एस एन ग्लोबल स्कूल के बच्चों के माताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी सभी माताओं को स्मृतिचिन्ह भेटकर उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं कोआथ से अभिभावक चारू कश्यप, तेंदुनी टोला से पूजा कुमारी, कोआथ से ही अर्चना देवी, बिक्रमगंज से ज्योति मिश्रा, अंशु कुमारी, बबिता कुमारी, बसगीतियाँ से चांदनी कुमारी तथा धनगाईं से अभिभावक सुधीर सुमन प्रतियोगिता के विजेता रहें। इस अवसर पर अभिभावक माताओं ने एक से बढ़कर एक कलात्मक रंगोलियां और डिजाइनर दीये का निर्माण किया।अभिभावक माताओं के सृजनात्मक कौशल का उल्लेख करते हुए विद्यालय की प्राचार्या सुखविंदर कौर ने बताया कि जो परमात्मा के सृष्टि की सृजनकर्ता है उन माताओं की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। शिशु को जन्म देने से लेकर उसे एक आदर्श भाई, एक आदर्श पति, एक आदर्श पिता और एक आदर्श नागरिक बनाने तक हरएक कदम पर माताओं की सृजनात्मकता का परिचय मिलता है। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिका और काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

You may have missed