जिले में एम्स को लेकर जन आंदोलन होगा शीघ्र –श्यामपुर मुखिया

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—– जिले मैं एम्स हॉस्पिटल के लिए होगा आंदोलन इसका शंखनाद डुमरी कटसरी प्रखंड के श्यामपुर पंचायत के मुखिया सह प्रखंड अध्यक्ष मुखिया संघ प्रकाश कुंवर उर्फ गोलू बाबू ने कहां है कि बिहार में पटना के बाद सबसे पहले शिवहर में एम्स अस्पताल का परिसीमन हुआ था। लेकिन अभी तक एम्स बनने की कार्रवाई शुरू नहीं की गई है।प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष गोलू बाबू ने कहा है कि शिवहर के पूर्व जिला पदाधिकारी राजकुमार के समय में जिला में एम्स बनने के लिए पहल की गई थी।शिवहर और पूर्वी चंपारण के सीमा पर जहां आज भी 300 एकड़ का दीयर मौजूद है।

मुखिया गोलू बाबू ने कहा है कि जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण यहां से सहरसा और वहां से दरभंगा चला गया और अभी भी एम्स इधर-उधर भटक रहा है लेकिन यहां के किसी भी स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा कोई आवाज उठाया नहीं जा रहा है।श्यामपुर पंचायत के मुखिया गोलू बाबू ने कहा है कि जहां सबसे पहले परिसीमन हुआ था वहां एम्स बनाने के लिए पहल करें ,नहीं तो शीघ्र हम जन-आंदोलन करेंगे। इसकी आवाज शिवहर को हर जनता को उठाना होगा और आंदोलन में भाग लेना होगा।

 

You may have missed