कॉंग्रेस नीत इंडिया गठबंधन सम्पूर्ण भरत मे सशक्त- कांग्रेस

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- विपक्षी गठबंधन इंडिया के सबसे बड़ी पार्टी कॉंग्रेस तथा इसके लोकप्रिय नेता राहुल गांधी इसमें शामिल सभी 26 पार्टियों मे एकजुटता बनाने तथा मोदी सरकार की नाकामियों, विफलताओं को ज़न, ज़न तक पहुँचाने हेतु दिन, रात संघर्षरत है. उक्त बातें बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, उदय शंकर पालित, शिव कुमार चौरसिया, गया जिला युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, प्रद्युम्न दुबे, अभिषेक श्रीवास्तव, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, अशोक राम, सुजीत गुप्ता,श्रवण पासवान आदि ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहे. उन्होंने आगे कहा कि देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, ईमानदार, लोकप्रिय,जनप्रिय विपक्ष, आमजन की आवाज राहुल गांधी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, ने 26 पार्टियों का आई ए न डी आई ए गठबंधन बनाने तथा कॉंग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण सभी दलों एवं विभिन्न राज्यों मे उनकी सरकारों को सहयोग भी कर रही है.नेताओं ने आगे कहा अभी देश के पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलांगना, मिजोरम मे विधानसभा चुनाव में नवम्बर माह में होने वाली है, जहाँ कॉंग्रेस काफी सशक्त स्थिति मे है.

पांच राज्यों का चुनाव परिणाम देश 2024 मे होने वाले लोकसभा चुनाव का भी टेलर सिद्ध होगा. नेताओं ने कहा कि ईन राज्यों मे इंडिया गठबंधन के सभी दालों को कॉंग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को मदद करने की आवश्यकता है .नेताओं ने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़ गे के दिशा निर्देशन मे पूरे देश के कॉंग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता, इंडिया गठबंधन को मजबूती प्रदान करते हुए, देश मे बढ़ाती हुई महँगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाले सहित केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे संविधान एवं संवैधानिक संस्थानों से छेड़छाड़ के खिलाफ देश,प्रदेश, जिला, प्रखंड, पंचायत, बूथ, गांव, तक आमजनों के सहयोग से आंदोलन तेज कर चरणबद्ध आन्दोलन चला रही है. नेताओं ने कहा कि इंडिया गठबंधन में कॉंग्रेस पार्टी के सबसे बड़ी पार्टी होने तथा आगामी लोकसभा चुनाव मे भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए गठबंधन मे शामिल सभी दालों को सम्मान देने, उनकी ऊँच, नीचे किसी प्रकार के गलत, सही बातों का कभी जवाब नहीं देने का काम करते आ रही है.कॉंग्रेस पार्टी को इंडिया एलायंस मे सबसे ज्यादा इंट्रेस्ट है, क्योंकि इन्डिया नाम से लेकर इसे सत्तासीन कराने के संकल्प के अग्रदूत राहुल गांधी है, जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक विगत नौ वर्षो से ज्यादा से मोदी सरकार का निडरता के साथ विरोध करते आ रहे हैं.

You may have missed