फुटपाथ दुकानदारों के बीच वितरण किया गया प्रमाण पत्र-इरफान अहमद फातमी
विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार)- बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित संकल्प योजना के अंतर्गत आरपीएल कार्यक्रम के तहत पटना जिले के चितकोहरा प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के बीच बुधवार को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि बिहार कौशल विकास मिशन में प्रतिनिधि अभिषेक कुमार, ऑल इंडिया हॉकर्स फोरम के महासचिव इरफान अहमद फातमी, एआईएचएफ के प्रिंस कुमार, राजीव कुमार, एमआइबीएसी नई दिल्ली के प्रोजेक्ट ऑफिसर निजाम अहमद, पटना जिला अध्यक्ष रंजन कुमार, हॉकर्स नेता दिलीप पटेल मुख्य रूप से उपस्थित थे.
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों को बेहतर संवाद, आधुनिक तकनीक, बाजारीकरण और रोजगार के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देकर उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सबल बनाने हेतु संकल्प योजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया है.एआईएचएफ के महासचिव इरफान अहमद फातमी ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार की पहल से फुटपाथ दुकानदारों का भविष्य सवर रहा है. प्रशिक्षण के साथ ही फुटपाथ दुकानदारों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ भी मिला है. इस मौके पर चितकोहरा इलाके के 50 फुटपाथ दुकानदारों को प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र वितरित किया गया.