गोडारी में हुई पहली लाइब्रेरी का उद्धघाटन
चंद्रमोहन चौधरी।
नगर पंचायत के काराकाट (गोडारी) में सुदीप स्टूडेंट्स लाइब्रेरी की स्थापना की गई। जिसका उद्धघाटन नगर पंचायत के उपमुख्यपार्षद रविशरंजन ने किया गया। लाइब्रेरी के निदेशक सुशील गुप्ता तथा व्यवस्थापक मनीष कुमार के देखरेख मेंं पहली लाइब्रेरी खुलने से छात्र – छात्राओं में अलग खुशी व उत्साह का माहौल देखने को मिला। नगर पंचायत काराकाट के उप मुख्यपार्षद रविश रंजन ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में आत्मसम्मान और समानता का दर्जा मिलता है। युवा वर्ग को अपनी भाषा पर संयम रखकर उच्च शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। वह मंगलवार को गोडारी स्थित सुदीप लाइब्रेरी के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अपनी ऊर्जा को नष्ट न करे, बल्कि शिक्षा ग्रहण में उसका उपयोग करें। वही उस दौरान संजय साइंस के निदेशक संजय कुमार ने कहा कि हम सभी के लिए खुशी की बात है कि गोडारी जैसे जगह पर बड़े और खूबसूरत पैमाने पर एक लाइब्रेरी का शुरुआत हो रहा है। यह सभी बच्चों के अध्ययन में सहयोग करेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में काफी सहायक साबित हो सकता है। पप्पू तिवारी ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं में कहीं ना कहीं क्षमता होती है जो अंदर दबा हुआ होता है। उस क्षमता को व उस प्रतिभा को पहचान करने का माध्यम सिर्फ पुस्तकालय ही होता है। मौके पर बादल मौर्या, मुन्ना कुमार, दिनेश कुमार, दीपक कुमार, आशीष कुमार, शिवजी दर्शन, पवन राज, अजीत सिंघानिया, पिंटू गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।