नवरात्रि के आठवें दिन भक्तों, श्रद्धालुओं ने माता महागौरी की कि पूजा अर्चना
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद ( बिहार)- नवरात्रि के आठवें दिन भक्तों श्रद्धालुओं ने मंदिरों में एवं कलश स्थापना के स्थान पर माता महागौरी का पूजा अर्चना किया. इस दौरान भक्तों श्रद्धालुओं में श्रीमती सुधा आनंद ने कहा कि नवरात्रि के आटवें दिन माता का पूजा अर्चना करने से दुषकाल नाश होता है. शत्रुओं का भय नहीं रहता. अकाल मृत्यु नहीं होती. उन्होंने आगे कहा कि माता भक्तों को अभय प्रदान करती है. वहीं दुष्ट व्यक्तियो एवं पापियो का नाश करती है . ऐसे तो भक्तों, श्रद्धालुओं ने भव्य तरीके से मंदिरों को रंगीन वोल्वो एवं रंगीन कागजों से सजाया समरा है. वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा की दृष्टिकोण से दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करते हुए तैनात किया गया है. खाने पीने से लेकर खिलौने तथा प्रसाद की दुकाने भी सज चुकी है. कई स्थानों की मूर्तियां को देखने के लिए श्रद्धालुओ, भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है .