नोनहर पुष्प वाटिका हुआ रंगीन फव्वारे से रौशन

f6d7b624-db95-46c0-b63a-8d37eb428e6b

चंद्रमोहन चौधरी ।
विदेश से गांव घुमने आए युवक ने लगवाया फव्वारा ।

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव में मां काली मंदिर के प्रांगण में स्थित पुष्प वाटिका में विदेश से अपने गांव घुमने आए एक युवक ने रंगीन फव्वारा लगवाया है। जिसका उद्घाटन बिक्रमगंज के वरीय पत्रकार पार्थसारथी पांडेय ने फव्वारे का स्विच दबा कर किया। फव्वारे के चालू होते ही मां काली, मां दुर्गा की जयकारे से वातावरण गूंज उठा। फव्वारे को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। गौरतलब हो कि नोनहर निवासी पत्रकार सीएम चौधरी का चंदन कुमार जो सिंगापुर में आईटी सेक्टर के एचसीएल कंपनी में बतौर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।

दशहरा के अवसर पर अपने गांव घुमने आया था। उसने गांव के काली मंदिर के प्रांगण में पूजा समिति के लोगों द्वारा बनाए गए आकर्षक पार्क का भ्रमण किया। चंदन कुमार ने बताया कि पार्क भ्रमण के समय उसे महसूस हुआ कि इसमें एक रंगीन फव्वारा होता तो इस पार्क की सुंदरता में चार चांद लग जाता, और उसने पूजा समिति के रंजन प्रताप सिंह से इस संबंध में बातचीत की और स्वयं के खर्च से पार्क में फव्वारे लगवाया है। उसके इस कार्य का ग्रामीण प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। कहते है कि गांव के ऐसे युवक जो नौकरी में अच्छे पद पर हैं, उन्हें चंदन कुमार से प्रेरणा लेना चाहिए और गांव के विकास में उन्हें भी इस तरह का कार्य करना चाहिए। ताकि गांव और पंचायत को जो आदर्श पंचायत का दर्जा मिला है वह बरकरार रह सके। शहर के लोग भी भ्रमण करने के लिए नोनहर गांव में आयें। मौके पर पत्रकार सह आर एस एस के नगर कार्यवाह संतोष भंडारी, पत्रकार संतोष चंद्रकांत, चंद्रमोहन चौधरी, वार्ड पार्षद राजू चौधरी, पुजारी अनिवेश तिवारी, मुकुल ठाकुर, बिंदेश्वरी पंडित, शंकर चौधरी, गोल्लू कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण और पूजा समिति के लोग उपस्थित थे।