राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा चिल्ड्रेन पाराडाईज एकादमी में नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया गया

मनोज कुमार ।

आज राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा चिल्ड्रेन पाराडाईज एकादमी में नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने मां दुर्गा के नौ रूप की झांकी प्रस्तुत किया तथा छात्र छात्राओं द्वारा भक्ति गीतों पर डांडिया कर माहौल को भक्ति मय बना दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह , कुंदन सिंह ने कहा कि दशहरा पर्व असत्य पर सत्य की जीत है और रावण को जलाने से ज्यादा अपने अंदर मौजूद लोभ, मोह, अहंकार,पाप जैसे रावण को जलाने की जरूरत है तभी देश और समाज का कल्याण होगा। इस अवसर पर प्राचार्य उदय कुमार सिंह, निर्देशक पम्मी सिंह, शिक्षक मनोज कुमार भारती, अंजलि कुमारी,जुबी मैडम,सुहानी मैडम जिया सिंह,पुनम कुमारी अजय सिन्हा, साकेत कुमार, सुभाषिनी कुमारी मौजूद थे।

You may have missed