संत एस एन ग्लोबल में डांडिया गरबा का किया गया आयोजन
चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज शहर के डुमराँव रोड स्थित संत एस एन ग्लोबल स्कूल में नवरात्रि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन संत शिवनाथ परिवार द्वारा किया गया। विद्यालय के निदेशक प्रकाश आनन्द की माताजी दमयंती सिंह, चेयरपर्सन विभा सिंह और विद्यालय की प्राचार्या सुखविंदर कौर ने कार्यक्रम का उद्घाटन दिप प्रज्जजवलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने विदेह संत शिवनाथजी महाराज और जगतजननी माता दुर्गा की पूजा – अर्चना किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने सस्वर संगीतमय मन्त्र-गान किया। वहीं पूर्वप्राथमिक के ही नन्हें-मुन्हें बच्चों ने बंगाली दुर्गा आराधना नृत्य प्रस्तुत किया। नर्सरी के छात्र-छात्राओं ने नेपाली भजन-नृत्य प्रस्तुत किया। इन छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति की भुरी-भुरी प्रसंशा उपस्थित अभिभावकों ने की। वहीं कार्यक्रम के मध्य प्राथमिक और माध्यमिक कक्षा के छात्र-छात्राओं ने गुजराती लोक नृत्य गरबा और डांडिया की शानदार प्रस्तुति की। जिसे देखकर दर्शक – श्रोतागण झूम उठे। सीनियर छात्र – छात्राओं ने दुर्गा-स्तुति और अयगिरी नन्दनी के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी और महिषासुर मर्दनी नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा पाँच की श्रेया और सात की अलीना ने बांग्ला दुर्गागीत ढाक बाजा का शोर बाजा वाद्ययंत्र के साथ प्रस्तुत किया। बताते चले कि शिक्षक-समूह ने भी माता शेरावली गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर सैकड़ो अभिभावक और आगन्तुक उपस्थित रहें।