जिले में अल्पसंख्यक छात्रावास नगर परिषद क्षेत्र में पार्क सहित अन्य समस्या

34b67ac2-c4d3-40f8-a753-66aaf29615df

गजेंद्र कुमार सिंह ।

जिले में विकास संबंधी कार्य पर पर जदयू नेता नवनीत कुमार झा ने जिला पदाधिकारी को ध्यान आकृष्ट कराया

शिवहर—— जिले में जिला पदाधिकारी पंकज कुमार का स्वागत करते हुए जदयू नेता नवनीत कुमार झा ने शिवहर के विकास संबंधी समस्याओं से अवगत कराया है।जदयू नेता नवनीत कुमार झा ने जिला पदाधिकारी पंकज कुमार से मिलकर उनको जिला शिवहर में जिला पदाधिकारी के पद पर योगदान देने पर आभार जताते हुए कहा है कि जिले में आपका स्वागत है। आपके जिला पदाधिकारी बनने से शिवहर जिला और प्रगति की राह पर बढ़ेगा।

उन्होंने कहा है कि पूर्ववर्ती जिला पदाधिकारी राम शंकर के द्वारा देकुली धाम के विकास के लिए बहुत ही अच्छा प्रयास किया गया है उनके प्रयास को आगे बढ़ते हुए देकुली धाम को विकसित करें। शिवहर शहर में एक पार्क बनाने की जरूरत है। अल्पसंख्यक छात्रावास बनाया जाना बहुत ही जरूरी है।उन्होंने जिला पदाधिकारी को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि शिवहर जिले के जनक पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा का जो प्रतिमा बना हुआ है उसको शीघ्र अनावरण करने की पहल की जाए। जिले के विकास को लेकर अन्य समस्याओं पर भी जिला पदाधिकारी पंकज कुमार को अवगत कराया गया।मौके पर जदयू नेता महबूब आलम, ऋषि कुमार,ध्रुवकांत झा इत्यादि मौजूद थे।