दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध
चंद्रमोहन चौधरी ।
शनिवार को काराकाट थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्ष्यमान डीएसपी सह थानाध्यक्ष शाहनवाज अख्तर, बीडीओ राहुल कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिवों ने हिस्सा लिया। इस दौरान परीक्ष्यमान डीएसपी सह थानाध्यक्ष शाहनवाज अख्तर ने बैठक में शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया ।
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा समारोह आयोजित किया जाय। सबसे ज्यादा शांति समिति के बैठक में डीजे पर जोड़ दिया गया कि किसी भी हालत में डीजे नहीं बजाना है। इसका जो उल्लंघन करेंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर यदि जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कुशवाहा गोडारी नगर पंचायत अध्यक्ष अभिभावक मुन्ना भारती, जनता दल युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, जिला परिषद लाली सिंह प्रशांत कुमार मानिक परासी ग्राम पंचायत के मुखिया सामाजिक कार्यकर्ता जनार्दन यादव कई उपस्थित थे।