एक माह के अंदर लूटकांड का एसडीपीओ ने किया उद्भेदन,अंतरजिला के पांच पेशेवर अपराधकर्मी गिरफ्तार,भेजे गए जेल
संतोष कुमार ।
चार देशी कट्टा,13 जिंदा कारतूस,पांच मोबाइल फोन,एक अपाची व एक स्कूटी बरामद
स्कूटी में तेल भराने के चक्कर में सीसीटीवी में फुटेज कैद के आधार पर पुलिस ने ली लीड
रजौली । थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के फुलवरिया डैम से पिपरा-परतौनिया जाने वाले जंगली रास्तों से एसडीपीओ पंकज कुमार के निर्देश पर पांच पेशेवर लूटकांड अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया।इस दौरान अपराधकर्मियों के पास से चार देसी कट्टा,13 जिंदा कारतूस,पांच मोबाइल फोन,एक अपाचे मोटरसाइकिल एवं एक एक्टिवा स्कूटी को भी जब्त किया गया है।एसडीपीओ ने शुक्रवार की देर शाम को थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अर्चना होटल के बगल स्थित पेट्रोल पम्प के पीछे लगभग एक माह पूर्व परिजनों को बंधक बनाकर लूटकांड का भी उद्भेदन किया।हालांकि अभीतक लूट हुए सामान की बरामदगी नहीं की गई है।पुलिस द्वारा लूटकांड में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
एसडीपीओ ने बताया कि बीते सितम्बर माह के 8 तारीख को मकान मालिक सुमंत कुमार के घर में परिजनों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर अहले सुबह लूटकांड को अंजाम देकर फरार हो गया था।जिसको लेकर मकान मालिक सुमंत कुमार द्वारा लिखित आवेदन देकर बताया गया कि नगदी पन्द्रह हजार रुपये एवं चार से पांच लाख के जेवर,साड़ी,घड़ी व अन्य सामग्रियों की लूट की गई थी।लिखित आवेदन के आलोक में पुलिस ने थाना काण्ड संख्या 472/23 में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी था।इसी बीच चार से पांच दिनों में पुलिस ने लूटकांड में सम्मिलित अपराधकर्मियों की शिनाख्त की जा चुकी थी।सभी अपराधकर्मी एक साथ नहीं था।हालांकि शिनाख्त किये गए अपराधकर्मियों की रेकी पुलिस द्वारा किया जा रहा था।गुरुवार की शाम को गश्त में रहे पुलिस को पांच संदिग्ध लोगों की सूचना मिली।सूचना मिलने पर जब वे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के सामने होटल में गए तो वहां से उक्त लोगों के फुलवरिया डैम से पिपरा -परतौनिया गांव जाने वाले रास्ते मे जाने की जानकारी मिली।जब पुलिस ने फुलवरिया डैम के समीप पहुंची तो सभी लोग भागने लगे।इसी बीच पुलिस द्वारा खदेड़ कर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अपराधियों मेंजमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के पुराने दुर्गा स्थान निवासी सुनील चौधरी उर्फ वाले चौधरी के पुत्र राम रतन चौधरी,गया जिला के बेला थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव निवासी सुखदेव पासवान के पुत्र राजेश उर्फ सुधीर पासवान,अतरी थाना क्षेत्र के जेठीयन गांव निवासी गोपाल सिंह के पुत्र राजेश कुमार उर्फ लोहा सिंह,बोधगया के धनगावां गांव निवासी शिवशंकर पासवान के पुत्र उत्तम पासवान उर्फ राजू पासवान एवं नवादा के मेसकौर थाना क्षेत्र के हरिला गांव निवासी रमेश साव के पुत्र पवन राजा के रूप में हुई है।एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में लूटकांड का मास्टरमाइंड रामरतन चौधरी है व जो हाल ही में सात साल की सजा काटकर जेल से बाहर आया है।वहीं गिरफ्तार पांच अपराधियों में तीन लोगों रामरतन चौधरी,राजेश उर्फ सुधीर पासवान एवं राजेश कुमार उर्फ लोहा सिंह ने देव पेट्रोल पम्प के पीछे डकैती में शामिल होने की बात स्वीकृत किया है।साथ ही बताया कि सभी एक नए घटना को अंजाम देने के लिए एकजुट हुए थे।इससे पूर्व ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार लोगों में सभी लोगों पर चोरी,डकैती,फिरौती से लेकर मर्डर तक के कई केस जमुई,गया व नवादा के विभिन्न थानों में दर्ज है।गिरफ्तार अपराधकर्मी पेशेवर है,किन्तु पेट्रोल पम्प के पीछे मकान में लूटकांड से पूर्व रेकी के स्कूटी से किया था।वहीं स्कूटी का पेट्रोल खत्म होने पर वे देव पेट्रोल पम्प पर ही कई दिन पेट्रोल भरवाया करता था।जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से भी हुई है।एसडीपीओ ने कहा कि इस लूटकांड में शामिल अन्य लोगों दीपक रवानी एवं विक्की राजवंशी के बारे में जानकारी मिली है।पुलिस उनलोगों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है।साथ ही कहा कि गिरफ्तार सभी लोगों के विरुद्ध अपराध से पूर्व योजना बनाने व आर्म्स एक्ट के तहत थाना काण्ड संख्या 494/23 में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।सभी अपराधकर्मियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।इस दौरान थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार व एसआई गौतम कुमार के अलावे अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।