विजयादशमी के पश्चात सड़कों पर चलेगा अतिक्रमण मुक्त अभियान, सीसीटीवी एवं स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का निर्देश

दिवाकर तिवारी,

रोहतास। शहर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नवीन कुमार ने मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। सुगम परिवहन के विषय पर विचार विमर्श करते हुए डीएम ने बताया कि शहर के विभिन्न मोड़ो पर बालु के ढेर लगे हैं तथा लोग सड़कों पर बेतरतीब ढंग से वाहन भी खड़े कर देते है। जिससे यातायात व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है। जबकि सड़क व फुटपाथों पर भी कुछ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया। जिसको देखते हुए विजयादशमी के पश्चात विशेष अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित कराएं। इस दौरान डीएम ने सड़कों पर फैली गंदगी पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की तथा नगर निगम को साफ-सफाई एवं सड़क पर लगी लाईटों को जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया। जिससे रात्रि में यात्रियों को आने जाने में कठिनाई न हो। साथ ही उन्होंने आगामी त्यौहारों को देखते हुए सभी चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच कराने के लिए भी एसडीएम को निर्देशित किया।https://youtu.be/nC7V_is2zoQ?si=eQijel6hD9LL5pQC

You may have missed