ठाकुरों पर दिए गए बयान के खिलाफ निकाली गई राजपूत स्वाभिमान रैली

दिवाकर तिवारी,

रोहतास। जिले के डेहरी आन सोन में राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा द्वारा दिए गए बयान के विरोध में राजपूत समाज द्वारा मंगलवार को एक स्वाभिमान रैली निकाली गई। स्वाभिमान रैली में ठाकुर काफी आक्रोशित नजर आए तथा ठाकुरों के खिलाफ दिए गए बयान को निंदनीय बताया। राजपूत समाज के लोगों ने कहा कि मनोज झा अपने बयान को वापस लें और अपने बयान पर माफी मांगे नहीं तो पूरे बिहार का राजपूत समाज पटना में एक रैली करेगी और आने वाले चुनाव में ठाकुर अपनी शक्ति का नमूना भी दिखा देगा। उन्होंने कहा कि ठाकुर का इतिहास समाज के सभी वर्ग व देश की रक्षा करने के लिए अपनी कुर्बानी देना है ना की जात-पात पर खेल खेलना है। किंतु कुछ लोग क्षत्रिय समाज के खिलाफ बयान देकर चर्चा में रहना चाहते हैं। जिसे क्षत्रिय समाज कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। रैली के माध्यम से राजपूत समाज के लोगों ने जहां मनोज झा को इलाज करने की सलाह दी। वहीं ऐसे बयानों से बचने की भी चेतावनी दी। इस रैली में शामिल हजारों की भीड़ ने कई राजनीतिक दलों की चिंताएं भी बढ़ा दी है।

डेहरी के वीर कुंवर सिंह चौक पर आज काफी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग काला शर्ट व कुर्ता पहन एकजुट हुए तथा सभी ने एक दूसरे के माथे पर तिलक लगाया और वाहनों पर सवार होकर रैली के लिए निकल पड़े। रैली में शामिल लोग गाड़ियों व हाथों में भगवा झंडा तथा तिरंगा झंडा लिए हर हर महादेव, जय श्री राम, जय भवानी का नारा दे रहे थे।

You may have missed