जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी

चंद्रमोहन चौधरी ।

जिला पदाधिकारी रोहतास के निर्देश के आलोक में शनिवार को पंचायत सरकार भवन अमौना में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार सरकार के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की अधिकारियों ने जानकारी दी। बीडीओ राहुल कुमार ने बताया कि लोक कल्याण योजनाओं क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसका लाभ आमजनो को ससमय एवं पारदर्शी उपलब्ध ह़ो यह सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए यह आवश्यक है कि योजनाओं कि क्रियान्वयन के संबंध में आमजनों से सुझाव एंव प्रतिक्रिया प्राप्त कर उसके आलोक में यथोचित कार्रवाई की जाए। कार्यक्रम को अंचलाधिकारी काराकाट जितेन्द्र कुमार, प्रखंड पंचायत पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी काराकाट रेणुका कुमारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड समन्वयक मो.अशरफ अली, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह, बीपीएम जीविका आशा कुमारी जेएसएस आनूज कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राज कुमार, एल एस मीना कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजीव कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी काराकाट, मुखिया सुनैना देवी, आवास पर्यवेक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह, एलईओ देवाशीष सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (आत्मा) अजित सिंह ने संबोधित करते हुए योजनाओं की जानकारी दी तथा लोगों को इसका लाभ उठाने की बात कही मौके पर सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

You may have missed