पितृपक्ष मेला 2023 के अवसर पर मेला क्षेत्र के साथ-साथ सभी अवसान स्थल, वेदी स्थल के समीप बिजली की मुकम्मल व्यवस्था रहे
मनोज कुमार ।
गया, पितृपक्ष मेला 2023 के अवसर पर मेला क्षेत्र के साथ-साथ सभी अवसान स्थल, वेदी स्थल के समीप बिजली की मुकम्मल व्यवस्था रहे, इसे लेकर जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बिजली विभाग के तमाम पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में जर्जर एवं लटके हुए तारों को अभिलंब ऊंचा करवाये। बिजली खंभे, तार सभी चीजों का अच्छे तरीके से जांच करें। बिजली पोल में कहीं करंट प्रवाहित ना हो, इसे लेकर पूरी तात्पर्यता से जांच कर ले। जहां तारों का बंचिंग बचा हुआ है उसे तुरंत बंचिंग करवाये। गार्ड वायर भी लगवाए। सभी वेदी स्थल पर तारों का दोबारा जांच करवाले। मेला क्षेत्र में बिजली की समस्या तथा उसकी प्रॉपर निगरानी हेतु अतिरिक्त कर्मियों की प्रतिनिधि मेला क्षेत्र में करवाये। वेदी स्थल, घाट, तालाब, नदी, पिंड स्थल तथा आवासन स्थल पर बिजली की पूरी व्यवस्था रहे, इसे सुनिश्चित करवाये। सभी जगह पर लोड कैपेसिटी का आकलन करवा ले साथ ही निजी धर्मशाला का भी लोड कैपेसिटी जांच करवाये। उन्होंने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र के प्रमुख सड़कों पर जहां तीर्थयात्री का लगातार आवागमन रहता है उन रास्तों में बिजली तार का पूरी अच्छी तरीके से जांच करवाये। निर्वाध बिजली सप्लाई रहे तथा पूरी वोल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति रहे यह सुनिश्चित करवाये। पितृपक्ष मेला अवधि में नियमित नियंत्रण कक्ष संचालन रखें। कोई भी घटना होने पर तुरंत रेस्पॉन्ड करें। पंचमहल देवघाट में तार केबलिंग का काम पूर्ण हो गया है।
अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग ने बताया कि इस वर्ष मेला क्षेत्र के विभिन्न बिजली के खंबो पर डाई इलेक्ट्रिक पेंट करवाया गया है। वोल्टेज सहित निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिये 200kva क्षमता वाले 7 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, जिसमे कामाख्या मंदिर के समीप, कृष्ण द्वारिका, पंजाब नेशनल बैंक चांद चौरा, संक्रामक अस्पताल, नादरा गंज, डिग्गी मोड एवं कालीबाड़ी है। मेला क्षेत्र के करीब 30 किलोमीटर के परिधि में एवी केबल का कार्य पूर्ण किया गया है। अतिरिक्त 26 की संख्या में बिजली खंभे लगाए गए हैं। निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए डंडीबाग फीडर में 33 kv का मेंटेनेंस कार्य भी पूर्ण कर ली गई है।