संजीवनी आई हॉस्पीटल में मनाई गई गणेश पूजा

एस के राजीव ।

पटना। मंगलवार को संजीवनी आई हॉस्पीटल में गणेश पूजा का शुभारंभ किया गया। खास बात यह रही कि गंगा स्वच्छता अभियान और मूर्ति विसर्जन से गंगा को हो रहे नुकसान को देखते हुए पंडितों के तमाम विरोध के बावजूद आसानी से रिसाईकल होने वाले और पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने वाली गणेश प्रतिमा लाई गयी है। इस अनोखी और सकारात्मक पहल के बारे में संजीवनी आई हॉस्पीटल के निदेशक सह प्रख्यात नेत्र सर्जन डॉ. सुनिल कुमार सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति हर समुदाय और हर जाति धर्म में ईश्वर के प्रति आस्था होनी चाहिए। श्रद्धा और आस्था हमारी सांस्कारिक विरासत है लेकिन हमे यह भी देखना होगा की हम अपनी आस्था और श्रद्धा कैसे व्यक्त कर रहे हैं। कहीं ईश्वर को खुश करने के लिए उसी की बनायी खूबसूरत दुनिया को नुकसान तो नहीं पहूंचा रहे हैं। मूर्ति विसर्जन गंगा सफाई अभियान में एक बड़ा और महत्वपूर्ण रोड़ा हैं। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के कई नुकसान हैं इसलिए इस दिशा में पहल जरूरी थी। यही वजह है कि हमने मूर्ति विर्सजन नहीं करने का निर्णय लिया है और आसानी से रिसाईकल होने वाली प्रतिमा स्थापित की है। ऐसी पहल सभी को करनी चाहिए क्योंकि हमारी सबसे बड़ी पूजा यही होगी कि हम ईश्वर की बनायी दुनिया को कोई नुकसान न होने दो उसकी खूबसूरती बरकरार रखने का हरसंभव प्रयास करें। साथ हीं गंगा को हम मां कहकर बुलाते हैं इसलिए मां गंगा का आंचल किसी भी हाल में गंदा नहीं होने दे यह प्रयास सभी का होना चाहिए। मौके पर डॉ.सुधीर कुमार, डॉ. वर्षा सिंह, सुधाकर उमेश्वर सिंह , डॉ.अंशुमान सिंह,अमित रजंन,राणा कुमार, कुदंन कुमार, सुशील कुमार,मनोज कुमार,किरन देवी, मिथलेश कुमार, दीपक गुप्ता, धीरज कुमार, समेत तमाम गण्ययमान्य लोग उपस्थित रहे।
डॉ.सुनील कुमार सिंह
निदेशक, संजीवनी आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीटयूट , पटना
मोबाइल :- 9334157640

You may have missed