गणपति बप्पा का भक्तों व श्रद्धालुओं ने किया पूजा अर्चना- भारती प्रियदर्शनी
विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- गया के वर्णवाल महिला समिति ने पहली बार गोल पत्थर में गणपति बप्पा मोरिया की मूर्ति स्थापना कर पूजा अर्चना किया. उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष संगीता कश्यप व समिति के संयोजक सचिव भारती प्रियदर्शनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए संयुक्त रूप से कहीं . उन्होंने आगे कहा कि दिनांक- 20.9.2023 को 56 प्रकार का भोग लगाकर गणपति बप्पा को पूजा अर्चना किया जाएगा . वही संध्या काल में कलाकारों द्वारा संगीत की प्रस्तुति की जाएगी . तथा प्रसाद वितरण होगा. उन्होंने आगे कहा कि पितृपक्ष के दौरान वर्णमल परिवार द्वारा आगंतुकों को शुद्ध पेयजल एवं चाय की व्यवस्था निशुल्क किया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम कई वर्षों से की जा रही है. कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष निक्की वर्णमाला, सदस्य मधु वर्णवाल, पूनम बरनवाल, मायारानी, अर्चना बरनवाल ,सुनीता बरनवाल प्रीति वर्णमल ,गीता बरनवाल सहित दर्जनों लोगों का नाम शामिल है.