काले हिरण के शिकार मामले में चेनारी थानाध्यक्ष सहित सात लोगों पर प्राथमिकी
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। बीते तीन दिनों पूर्व रोहतास वन क्षेत्र में हुए काले हिरण के शिकार मामले में रोहतास वन विभाग ने चेनारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में जानकारी देते हुए जिला वन पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि बीते 15 सितम्बर को कुछ लोगो द्वारा एक काले हिरण का शिकार किया गया था। जिसमें चेनारी थानाध्यक्ष की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। उन्होंने कहा कि वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम के तहत चेनारी थानाध्यक्ष समेत 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें से दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार तलाश जारी है। इस मामले में चेनारी थाना परिसर से एक स्कॉर्पियो को भी जप्त किया गया है जिसमें वन्य जीव के अवशेष छुपा कर रखे गए थे। मामले की विस्तृत जांच चल रही है तथा वन्य जीव हत्या मामले में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब हो कि बीते दिनों वन्य जीव तस्करों द्वारा रोहतास वन क्षेत्र में एक काले हिरण का शिकार किया गया था तथा चेनारी थाने की मदद से इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन वन विभाग को जैसे हीं इसकी सूचना मिली उसने वन विभाग की एक टीम को भेज कर काले हिरण के मांस के साथ चेनारी थाना परिसर में खड़े एक स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया। इसके बाद वन विभाग द्वारा चेनारी थाने की पुलिस से भी काफी पूछताछ की गई। जिसके फलस्वरुप वन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए इस अपराध में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार भी कर लिया। हालांकि इस पूरे प्रकरण में चेनारी थाने की संलिप्तता सामने आने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जिससे रोहतास पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।