बिहार सरकार के उदासीन रवैए के कारण आयुष्मान कार्ड का लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

दिवाकर तिवारी ।

बिहार में आयुष्मान कार्ड धारकों की संख्या 15% से भी कम, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

रोहतास। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य योगेंद्र पासवान ने मंगलवार को शहर के काली स्थान स्थित जिला अतिथि गृह में एक प्रेस वार्ता के दौरान बिहार सरकार पर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर उतारने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चला रही है। जिससे देश के हर वर्ग के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा सके तथा इसको लेकर सेवा पखवाड़ा के दौरान युद्ध स्तर पर प्रयास भी किए जा रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के हित में काम करने में विश्वास रखते हैं तथा गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन बिहार सरकार के उदासीन रवैए के कारण बिहार के लोग योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं। आयुष्मान कार्ड के संदर्भ में उन्होंने कहा कि बिहार में अब तक 15 प्रतिशत से भी कम लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। इसलिए अब भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य करेंगे। वहीं गरीबों का पूर्ण रूप से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रधानमंत्री ने एक सरल ऐप भी लॉन्च किया है। जिसके माध्यम से लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने पूरे देश में 60 करोड़ लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। लेकिन 2018 से अब तक सिर्फ 24 करोड़ लोगों का हीं आयुष्मान कार्ड बनाया गया है तथा इसके तहत 5 करोड़ लोगों ने इसका लाभ भी ले लिया है। अब भारतीय जनता पार्टी लोगों को जागरुक करते हुए शिविरों के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनाएगी। जिससे लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।
वहीं प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद एमएलसी निवेदिता सिंह ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा की प्रधानमंत्री का महिला के हित में यह बड़ा कदम है। जबकि नीतीश कुमार पर टिप्पणी करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य त्रिविक्रम सिंह ने कहा कि 3 महीने में इंडिया गठबंधन टूट जाएगा। भाजपा के दरवाजे नीतीश कुमार के लिए अब बंद हो चुके हैं। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी, भाजपा नेता मंगलानंद पाठक, विजय सिंह, पंकज सिंह, अभिषेक तिवारी सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।

You may have missed