वाहन जांच के दौरान पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम में रविवार की रात स्थानीय नगर थाने की टीम द्वारा चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने हथियार और जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि शहर के तकिया मुहल्ले में सासाराम चौसा मुख्य पथ पर सासाराम नगर थाने की टीम द्वारा रविवार की रात वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने बड़ी तत्परता से पकड़ लिया और जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल के साथ एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर रोहतास एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे रात्रि वाहन जांच अभियान के दौरान हथियार और जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तकिया मोहल्ला निवासी रविंद्र सिंह के 40 वर्षीय पुत्र शंभू कुमार सिंह के रूप में हुई है। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed