उपहार जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति काराकाट ने की आम सभा का आयोजन

चंद्रमोहन चौधरी।

सहकारिता विभाग अंतर्गत निबंधित एवं जीविका परियोजना द्वारा संपोषित उपहार जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लि. काराकाट की द्वितीय वार्षिक आम सभा का आयोजन शनिवार को काराकाट में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार, समिति अध्यक्ष लक्ष्मीना देवी, जीविका आईबीसीबी प्रबंधक उत्पल कान्त एवं बीपीएम आशा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार ने जीविका दीदियों को समिति के कार्यक्षेत्र अन्तर्गत 539 समूहों से जुड़ कर अपना सामाजिक और आर्थिक विकास कर स्वावलंबी बनने की बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। जीविका परियोजना सरकार की एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आगे बढ़ाने में हर प्रकार से सहयोग प्रदान करता है| समिति अध्यक्ष लक्ष्मीना देवी ने आम सभा को बताया कि समिति के कार्यक्षेत्र में कुल 7 ग्राम पंचायतों के 44 राजस्व गाँव में गठित 539 समूहों से कुल 6468 दीदियाँ जुड़ी हैं। जिसमें से 5050 महिला सदस्यों ने समिति की सदस्यता ग्रहण कर ली हैं| उन्होंनें यह भी बताया कि समिति के साथ कुल 37 ग्राम संगठन सहायक संगठन के रूप में जुड़े हुए हैं | आम सभा में उपस्थित प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संजय मिश्रा एवं राजकुमार ने समिति के क्रियाकलापों की प्रशंसा करते हुए हजारों दीदियों की उपस्थिति के साथ आयोजित इस द्वितीय आम सभा को काफी सफल बताया | समिति को भविष्य में और बेहतर करने के लिए शुभकामनाएँ दी | जिला परियोजना प्रबंधक प्रभारी अरुण कुमार ने दीदियों को जीविका से प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करते हुए जीविकोपार्जन के विविध माध्यम को अपनाते हुए अपना एवं अपने परिवार का आर्थिक विकास निरंतर करते रहने की बात कही | जीविका आईबीसीबी प्रबंधक उत्पल कान्त ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि समिति द्वारा अभी तक अपने कुल 6368 सदस्यों को कुल 32630000 रूपये आरंभिक पूंजी के रूप में ऋण उपलब्ध करा दिया है जिससे समिति को ब्याज की आय एवं दीदियों को कम ब्याज एवं परेशानी के साथ सुविधाजनक ढंग से ऋण उपलब्ध हो जा रहा है | उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि समिति की अंकेक्षण रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 2605155 रूपये का शुद्ध लाभ हुआ है | कार्यक्रम में समिति से जुड़ी प्रभा देवी, लालसा देवी, जखनी देवी एवं धर्मशिला देवी समेत दर्जनों महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए जिसमें उन्होंने जीविका से जुड़ कर अपने जीवन में आये बदलावों से आम सभा को अवगत कराया | अंत में अच्छा कार्य करने वाले ग्राम संगठन एवं स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया गया। जिसमें विष्णु ग्राम संगठन, आँचल ग्राम संगठन, शुभ ग्राम संगठन, उत्तम ग्राम संगठन, हिमालय ग्राम संगठन तथा भारती समूह, सितारा समूह एवं मोहिनी समूह शामिल है| भीआरपी लालिमा देवी को भी अच्छा कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया | समिति की सचिव नवरत्न देवी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया|
कार्यक्रम में क्षेत्रीय समन्वयक अजय कुमार, सामुदायिक समन्वयक प्रीति कुमारी, मधुबाला, गुड़िया, सरस्वती, जयप्रकाश, छाया समेत निदेशक मंडल की ललिता देवी, नीतू कुमारी, तेतरा देवी, रंजू देवी, पुष्पा देवी, रिना देवी आदि उपस्थित रहे |

You may have missed